अजब गजब: यह है भारत का सबसे अनोखा स्टेशन! बिना वीजा-पासपोर्ट नहीं जा सकते हैं लोग, जबरन जाने पर मिल सकती है सजा

  • अटारी स्टेशन पर बिना वीजा के जाना है मना
  • जबरदस्ती प्रवेश करने पर हो सकती है कानूनी कार्रवाई
  • फॉरेन एक्ट के सेक्शन 14 के तहत दर्ज हो सकता है मामला

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-21 10:11 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भारतीय रेलवे दुनिया की सबसे बड़े रेल नेटवर्क में शुमार है। रोजाना करोड़ों लोग रेलवे से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते हैं। यही वजह है कि इसे भारत की लाइफ लाइन भी कहा जाता है। एशिया में चीन के बाद दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क भारत है, यहां रोजाना करीब 8 हजार ट्रेनें चलती हैं। ढ़ाई करोड़ लोग रोजाना यात्रा करते हैं, साथ ही 33 लाख टन माल की ढुलाई भी होती है। लेकिन क्या आपको पता है भारत में एक ऐसा रेलवे स्टेशन भी है जहां जाने के लिए पासपोर्ट और वीजा की आवाश्यकता होती है। यह भी पढ़े -न मोबाइल, न बिजली, न ही बेहतर घर, फिर भी पिछले 51 सालों से पहाड़ों पर रह रहा ये शख्स, जानिए दिलचस्प स्टोरी

दरअसल, इस स्टेशन पर भारतीय पासपोर्ट के साथ पाकिस्तानी वीजा की जरुरत होती है। यहां बिना वीजा के नहीं आया जा सकता। इस रेलवे स्टेशन का नाम अटारी है जो कि पंजाब के अमृतसर जिले में स्थित है। ऐसे में सवाल उठता है कि यदि ये स्टेशन भारत में है तो यहां जाने के लिए वीजा की जरुरत क्यों होती है। बता दें कि अटारी रेलवे स्टेशन है भारत का पार्ट है, पर यहां पर जाने के लिए पकिस्तान से इजाजत लेनी पड़ती है। अगर यहां पर कोई घूमता मिल जाता है तो उसे जेल भी जाना पड़ सकता है। इसके साथ ही जुर्माना भी देना पड़ सकता है। वहीं यहां पर जबरदस्ती प्रवेश करने की कोशिश करने पर फॉरेन एक्ट के सेक्शन 14 के अंतर्गत मामला दर्ज हो सकता है। दोषी पाए जाने पर जमानत मिलनी भी बहुत मुश्किल होती है। यह भी पढ़े -खुदाई के दौरान दो लोगों को मिले सैकड़ो साल पुराने सिक्के, नीलामी में बिकने वाली कीमत की रकम जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

इस स्टेशन से चलने वाली एकमात्र ट्रेन समझौता एक्सप्रेस थी। केवल इसी ट्रेन के समय ही लोगों के लिए यह स्टेशन खोला जाता है। इस ट्रेन से यात्रा करने के लिए टिकट पासपोर्ट नंबर देकर मिलती है। वहीं ट्रेन के लेट होने पर भारत और पाकिस्तान के रजिस्टर में इसकी एंट्री लिखी जाती है। बता दें कि वर्तमान समय में ये स्टेशन और ट्रेन दोनों ही बंद हैं। साल 2019 में जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटने के बाद पाकिस्तान की ओर से समझौता एक्सप्रेस को भी बंद कर दिया गया था।

Tags:    

Similar News